एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह की सख्ती से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
सैफई/इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सैफई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है बीती रात थाना पुलिस ने एक जेसीबी मशीन व 5 ट्रैक्टर बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
थाना सैफई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना चौबिया व बसरेहर के बॉर्डर के गांव भागीपुर जो थाना सैफई में आता है वहां पर खनन माफियाओं द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है कई ट्रैक्टर मौके पर मिट्टी भरने में लगे हुए हैं और जेसीबी द्वारा टेक्टरों में मिट्टी भरी जा रही है इसी बीच प्रभारी निरीक्षक सैफई मोहम्मद हमीद व कुम्हावर चौकी प्रभारी संजय सिंह रात्रि लगभग 1:30 बजे भागीपुर पहुंचे तो देखा के जेसीबी मशीन द्वारा ट्रैक्टरों में मिट्टी भरी जा रही है पुलिस की गाड़ी देख खनन माफिया जेसीबी मशीन व पांच ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए जिसमें दो ट्रैक्टर खाली थे और तीन ट्रैक्टरों में मिटटी भरी हुई थी किसी भी ट्रैक्टर पर नंबर अंकित नहीं था।
प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई मोहम्मद हमीद ने बताया कि घटना में प्रदीप यादव काशीपुर शामिल है और उसके साथी भी अवैध खनन में लिप्त हैं जिनकी तलाश की जा रही है प्रभारी निरीक्षक हमीद ने बताया कि सैफई क्षेत्र में जब तक वह तैनात हैं खनन माफिया सैफई थाना क्षेत्र छोड़ जाएं अन्यथा जेल जाने को तैयार रहें उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।