Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुजुर्गों के संरक्षण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी से वार्ता

बुजुर्गों के संरक्षण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी से वार्ता

हाथरस। जिला वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट ने विकास भवन जाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार से वार्ता करके जनपद के वरिष्ठ नागरिकों के संॅरक्षण एवं कल्याण हेतु शासनादेश, नियम, कानून और वृद्धजन नीति के जमीनी क्रियान्वयन हेतु समाज कल्याण विभाग से नोडल विभाग होने के नाते सक्रियतापूर्वक कार्य करने की मांग की।
परगना स्तरीय ट्रिव्यूनल में सुलहकर्ता अधिकारियों की नियुक्ति, पुलिस थानों में वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण, उनकी स्वयंसेवी समितियो का गठन, मासिक बैठक, जिला कलैक्ट्रेट में हैल्प लाइन को पुर्नसंचालित करने, बैंकों व डाकघरों तथा अस्पतालों में पृथक काउन्टर के साथ ही साथ कोरोना काल में वृद्धों के स्वास्थ्य एवं जीवन रक्षा हेतु विशेष प्रयास, जिला अस्पताल में 10 बैड का वार्ड आदि समस्याओं के समाधान हेतु विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। समाज कल्याण अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी से अनुमति लेकर यथाशीघ्र जिला समिति की बैठक बुलाने तथा सभी विभागों से जिला समिति के पूर्व निर्णय के अनुपालन हेतु की गई प्रगति की आख्या मंगाई जायेगी। इसके लिए पत्र लिखाने हेतु अपने कार्यालय कर्मियों को निर्देशित किया।