Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वैक्सीनेशन कैंप का महापौर ने किया शुभारम्भ

वैक्सीनेशन कैंप का महापौर ने किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। भारतीय व्यापार मंडल द्वारा महावीर नगर स्थित शिशु भारती स्कूल में आयोजित कोविड-19 जागरूकता अभियान व वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि कोरोना तभी हारेगा जब हम सभी वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने निर्धारित आयु वर्ग के सभी युवा व बुजुर्ग लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवा लेने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन रूम का निरीक्षण किया। साथ ही कोरोना वॉरियर्स की सराहना की। शिविर में 50 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इस दौरान डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. अनिल शुक्ला (डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर), डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. पंकज कुमारी, डॉ. सपना तिवारी, सुनील मिश्रा (पार्षद), भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण हरीओम शर्मा, अनुराग शर्मा, अजीत कुमार अग्रवाल, ऋचा जिंदल आदि मौजूद रहे।