शिकोहाबाद पुलिस ने की कार्यवाही, अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत करीब दस लाख रूपये
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अवैध तस्करी के लिये कैंटर में भरकर जा रही हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत करीब दस लाख रूपये बताई गई है। एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार की रात्रि में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रोहताश पुत्र पालेराम निवासी संत कबीर बस्ती बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा को एक अदद कैंटर में हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब की 160 पेटी जिनमें कुल बोतल 959, कुल हाफ, 672 ए कुल क्वार्टर-1680 सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मुअसं 377/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम रोहताश उपरोक्त व गाड़ी मालिक अमित पुत्र राम कावर निवासी होली क्राॅस बलवारी पी एण्ड टी काॅलोनी रांची के विरूद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मलिक थाना शिकोहाबाद, उनि गौरव शर्मा, अंकित मलिक, है. का. हरवेंद्र सिंह, का.संदीप, मुकम्मिल हसन आदि शामिल रहे।