फिरोजाबाद। विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमें अपने बच्चों से बालश्रम नहीं कराना चाहिए। क्योंकि बालश्रम कराना एक कानूनी अपराध है। इसलिए हमें अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ बालश्रम का विरोध करना चाहिए। बच्चों को शिक्षा की महत्वता को बताना चाहिए। फाउंडेशन विगत कई वर्षों से नन्हे मुन्हे गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अपने जनपद के अलावा अन्य जनपदों में भी बाल गुरुकुलों का संचालन कर निरन्तर कार्य कर रही हैै। लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से सभी बाल गुरुकुलों में शिक्षण कार्य बन्द चल रहा है। उन्होने अपील करते कहा कि हमें छोटे-छोटे बच्चों के नन्हे हाथों में काम नहीं बल्कि कलम देनी चाहिए। जिससे यह बच्चे शिक्षित होकर हमारे देश व समाज का नाम रोशन कर सकें।