Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » KANPUR: विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की घटना गलत!

KANPUR: विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की घटना गलत!

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बर्रा थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया था और महिला ने दो युवकों को आरोपी बनाते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने, मोटर साइकिल पर जबरिया बैठाने, उसका मंगलसूत्र छीनकर भाग जाने सम्बन्धी बर्रा थाना में तहरीर दी थी। इस प्रकरण में पूरी तह तक जाने में पता चला कि यह मामला मात्र सड़क दुर्घटना होने व उसके पश्चात सिर्फ मारपीट का ही था।
गुजैनी चौकी प्रभारी राम सिंह के अनुसार, थाना क्षेत्र के वरुण विहार कच्ची बस्ती में किराये के मकान में कोमल शुक्ला अपने पति प्रदीप शुक्ला के साथ रहती है। बिगत 11 जून को शाम के समय वह अपने पति के साथ सब्जी मंडी जा रही थी। इसी दौरान सोनू यादव व मोनू यादव की बाइक कोमल शुक्ला से टकरा गई। इससे कोमल के हांथ में चोट आ गई। इस दौरान दो पक्षों में विवाद होने की सूचना 112 पर दी गई। 112 पर सूचना मिलते ही का. पवन कुमार अपने सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि महिला के हाथ में चोट लगी थी। लेकिन इसी दौरान दोनों पक्षों में समझौता हो गया और आरोपी पक्ष इलाज कराने को तैयार हो गये थे। इसके बाद नौबस्ता स्थित उमंग हास्पिटल में चुटहिल महिला का इलाज करवाया गया, इस दौरान उसके पति प्रदीप शुक्ला की मां व आरोपी युवकों की मां रानी यादव भी मौजूद रही। चुटहिल महिला के इलाज में आने वाला खर्च आरोपी युवकों के पिता अजय यादव ने अदा किया था। चौकी प्रभारी ने यह भी बताया कि इलाज करवाने के बाद जब दोनों पक्ष घर आये तो प्रदीप शुक्ला से मोनू यादव की कहा सुनी हो गई और दोनों पक्षों के बीच में ईंट-पत्थर चले। इसके बाद कोमल शुक्ला ने थाने में सोनू यादव, मोनू यादव व अन्य को आरोपी बनाते हुए छेड़छाड़ करने व अन्य गंभीर आरोप लगाये थे। जबकि उनकी जांच में मात्र सड़क दुर्घटना व उसके बाद मारपीट होना पाया गया, लेकिन छेड़छाड़ करने व बाइक पर जबरिया बैठाने, मंगलसूत्र छीन कर भागने सम्बन्धी अन्य आरोप असत्य व निराधार पाये गये।