हाथरस। तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रात के अंधेरे में अवैध खनन किए जाने वालों के खिलाफ तहसील सदर की एसडीएम अंजली गंगवार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है और बीती रात्रि को भी छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध खनन में लगे 4 ट्रैक्टर ट्राली सहित दो लोगों को पकड़ा गया है। जानकारी देते हुए एसडीएम सदर अंजली गंगवार ने बताया कि बीती रात्रि को लगभग 12 बजे थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐहंन में अवैध खनन की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर नायब तहसीलदार नीरज कुमार वाष्र्णेय द्वारा राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कई ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करते हुए मिले और छापामार टीम द्वारा मौके से अवैध खनन में लगे चार ट्रैक्टर बिना नंबर के आयशर ट्रेक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर व महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्राली व मांझा सहित पकड़े गए हैं तथा मौके से दो 2 लोग भी पकड़े गए हैं। जिन्होंने अपने नाम अजय पुत्र रामदास निवासी हरीपुर एवं विष्णु पुत्र रामवीर सिंह निवासी बेरगांव बताये हैं। एसडीएम ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर-ट्रालियों द्वारा भारी मात्रा में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था और मौके पर पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली आदि एवं उक्त लोगों को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस के सुपुर्द किया गया है और अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।