Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रम सम्मान योजना अंतर्गत जिलाधिकारी ने बांटी टूल किट

श्रम सम्मान योजना अंतर्गत जिलाधिकारी ने बांटी टूल किट

इटावा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत के लाभार्थियों के विकास  व उत्थान के लिये आज ऑनलाइन ऋण मेला एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में ऑनलाइन किया गया जिसका सजीव प्रसारण एनआईसी ओ के माध्यम में किया गया और ऑनलाइन मेले मैं प्रतिभाग करने वाले  लाभार्थियों को टूल किट व ऋण वितरण किए गए । युवाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है और उनको निरन्तर हौसला दे रही है जिससे कि उनके व्यापार को और ऊंचाई तक पहुंचाए जाए उन्हें हरसंभव हर तरह की योजना संबंधित लाभ दिया जा रहा है युवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पाकर युवा  हो रहे हैं आत्मनिर्भर। उक्त अभिव्यक्ति  जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को 2 टूल किट वितरण की तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गतत सोनू  कुमार को लेदर मशीन के लिए 3.50 लाख,  अंशुल पांडे को को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत फ्लोर मिल हेतु 20लाख का ऋण एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में मोहम्मद फैजल को टेक्सटाइल  मैन्युफैक्चरिंग  हेतु 10 लाख रुपए  का ऋण वितरण  करते हुए व्यक्त किए ।  विश्वकर्मा  श्रम सम्मान योजना  में विनीता शर्मा  को टेलरिंग हेतु सिलाई मशीन एवं श्याम बाबू को लोहार काय हेतु टूल किट प्रदान की। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट उमेश  मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक कृष्ण कुमार, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा इटावा, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार एवं लाभार्थी गण आदि उपस्थित रहे।