फिरोजाबाद। वार्ड नं. 56 व 63 के पार्षदों ने क्षेत्रिय जनता के संग गलियां निर्माण कराएं जाने की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की गलियां काफी छतिग्रस्त है। कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी आज तक समस्या निवारण नहीं हो सका है। गुरूवार को वार्ड नं. 63 के मोहल्ला छपरिया एवं वार्ड नं. 56 के मोहल्ला उर्दू नगर के वांशिदे क्षेत्रिय पार्षदों के संग नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य कराएं जाने की मांग को लेकर निगम कार्यालय में धरने बैठ गये और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। लेकिन जहाॅ ज्यादा जरूरत है वहां की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नई आबादी के मोहल्ला छपरिया व उर्दू नगर की गलियां काफी छतिग्रस्त हो गई। सड़कों पर काफी गढ्डे हो गये। जिसमें हर समय जलराव एवं कीचड़ जैसे हालत रहते है। आये दिन कोई गिरकर चोटिल हो जाता है। उन्होंने नगर आयुक्त से गलियां निर्माण कराएं जाने की मांग की है। मांग करने वालों पार्षद शाहजहाॅ बेगम, पार्षद मौ. इरशाद, अब्दुलराकुर, अली, मौ. शलीम, मुन्ना भाई, इदरीश, कल्लू भाई, लल्ला, अबीब अली आदि रहे।