कानपुर नगर। आज 01 से 31 जुलाई तक चलाये जाने वाले संचारी रोग नियन्त्रण अभियान काशी राम ट्रामा सेन्टर रामादेवी चौराहा जाजमऊ से प्रातः 11.00 बजे हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। अभियान के शुभारम्भ के समय डा0 नेपाल सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर नगर, डा0 आर0के0 सिंह संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कानपुर नगर, यू0पी0 सिंह मलेरिया अधिकारी कानपुर नगर, डा0 अजय संखवार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अकील मसूद जोनल स्वच्छता अधिकारी-1, अरविन्द यादव जोनल स्वच्छता अधिकारी-5, स्वच्छता निरीक्षक एवं रफजुल रहमान रबिश प्रभारी उपस्थित थे। अभियान के शुभारम्भ के समय नगर निगम कानपुर की ओर से सांयकाल फागिंग हेतु 19 जीप माउण्टेन मशीन एवं 62 हैण्ड फांग मशीनों मय कर्मचारियों सहित उपस्थित थे। पूर्व से निर्मित मलिन बस्तियों में जहाॅ-जहाॅ पर सफाई कार्य नगर निगम कानपुर के द्वारा चलाया जायेगा उसी क्षेत्रों में मलेरिया विभाग द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जायेगा साथ ही सांयकाल मलिन बस्तियो में हैण्ड फांग का कार्य मलेरिया निरीक्षक की देख-रेख में कराया जायेगा। इस कार्य में साथ-साथ बडी एन्टी फाॅग मशीन एवं टैक्टर के माध्यम से जोनवार बस्तियों में सेनेटाइजिंग का कार्य भी कराया जायेगा यह कार्यक्रम अनवरत चलाया जायेगा।
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोग नियन्त्रण अभियान काशी राम ट्रामा सेन्टर से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ