Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लिखित आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, फिर से भूख हड़ताल शुरू

लिखित आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, फिर से भूख हड़ताल शुरू

चकिया/ चन्दौली। शिकारगंज काटी गई नाली का अति शीघ्र निर्माणएगढ़वा को गांव का दर्जा,गढ़वा के समग्र विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज,विक्रमा के खेत के समतलीकरण पर हुए कार्य के बकाया मजदूरी का हर्जाना सहित भुगतात जोगिया कला तथा बलिया कला से वनाधिकार के तहत दाखिल दावों की अति शीघ्र सुनवाई आदि नारो के साथ गढ़वा ताजपुर में अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल फिर से शुरू कर दी गयी है।भूख हड़ताल को पहले दिन बंशराज चौहान तथा कैलाश राम को भाकपा  (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया।अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा  (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि पिछले 11 सितंबर को इन्हीं सवालों को लेकर पहले धरना फिर क्रमिक भूख हड़ताल चलाया गया था। जिस पर 27 दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तत्कालीन उप जिलाधिकारी चकिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया, खंड विकास अधिकारी चकिया, कोतवाल चकिया, बनक्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर लिखित आश्वासन दिया गया कि सारे सवालों को 1 महीने के अंदर हल किया जाएगा किंतु अब कई महीनों बीतने के बाद भी सवाल बाकी रह गए। जिन्हें हल करने के बजाय जिला प्रशासन तथा तहसील प्रशासन किसी नेता के दबाव में काम ना करने का हवाला दे रहा है। भाकपा  (माले) जिला सचिव ने सवाल उठाते हुए कहा कि लिखित आश्वासन जिला स्तरीय अधिकारियों ने दिया था, क्या वह नेता जो विरोध कर रहा है। जिला प्रशासन उसके आगे झुक गया है और आंदोलनकारी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है ।सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड विजय राम ने कहा कि जिला प्रशासन लिखित आश्वासन के बाद भी किसी बहाने से कार्यवाही करने से पीछे हट रहा है जो प्रशासन का आंदोलन के साथ धोखाधड़ी की कार्यवाही को दर्शाता है| जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने आंदोलन समाप्त करने के बाद भी उपरोक्त सभी अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगाया। किंतु जब कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब हमें पुन आंदोलन शुरू करना पड़ा और अब यह आंदोलन तभी खत्म होगा जब सवाल हल हो जाएंगे।सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य रमेश चौहान ने कहा कि हमने तमाम अधिकारियों का सम्मान रखते हुए अपना आंदोलन वापस लिया था। किंतु इस लोकतांत्रिक देश में जन आंदोलन का सम्मान इन अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है, किंतु हम जन आंदोलन के रास्ते आगे बढ़ेंगे और सवालों को हल होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।
भूख हड़ताल स्थल पर शिवाजी चौहान, राम दुलारे राम,गिरजा चौहान,छोटू राम, अर्चना चौहान,रामकेश चौहान,ममता चौहान,रवि चौहान,दशरथ विश्वकर्मा,रेनू चौहान, किस्मती देवी,दीपक विश्वकर्मा,लल्लन देवी,पिंटू विश्वकर्मा,शिवमूरत राम, मगर देवी मौजूद रही।