इटावा। जिले में आज एसएसपी बृजेश कुमार ने जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर अपने कार्यालय पर ट्रैफिक पुलिस को मोबाइल दिए। इस दरमियान एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस को मोबाइल दिए गए हैं वहीं ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करें उसका मोबाइल के जरिये ई चालान किया जाए। जनपद में ई चालान करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास मोबाइल नहीं थे। जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था खराब होती दिखाई दे रही थी। जिसको एसएसपी ने मोबाइल देकर दुरुस्त किया।