Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्तदान शिविर का किया आयोजन

रक्तदान शिविर का किया आयोजन

ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी कमी को देखते हुए, संकल्प सेवा समिति निरंतर आयोजित कर रही है रक्तदान शिविर

कानपुर। संकल्प सेवा समिति एवं बाबाशिव कांटीन्यू फाउंडेशन ( बीसीएफ़)  के संयुक्त तत्वावधान में थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों लिए ब्लड की जरूरत को देखते हुए, हैलट ब्लड बैंक टीम के द्वारा जे.के. फैर्स्ट जाजमऊ स्थित आदर्श नगर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में प्रियंका गौतम, अर्चना सिंह, सतीश सिंह, शादाब खान सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। कोरोना महामारी की भयावहता के बाद होने वाले कोविड वैक्सीकरण के दौरान हर किसी को वैक्सीन लगवाने की अनिवार्यता की वजह से अधिकांश लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से टीका लगवाना शुरू कर दिया है। इस वजह से कुछ रक्तदाता वैक्सीन लगवाने की वजह से रक्तदान करने से वंचित रह गए। ऐसे रक्तदाताओं ने बाद में रक्तदान करने के लिए कहा। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि इस समय शहर की ब्लड बैंकों में रक्त की अत्यधिक कमी है। जिससे थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों को सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को और प्रसूता महिलाओं को ब्लड नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि संकल्प सेवा समिति के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इन सभी को ब्लड की कमी न हो। इसी वजह से संस्था निरंतर ब्लड कैम्पों का आयोजन कर रही है। शिविर में सभी रक्तदाताओं को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहानए बाबाशिव कांटीन्यू फॉउंडेशन ;बीसीएफ़द्ध के चेयरमैन सर्वोत्तम तिवारीए रजनेशए योगेन्द्रए अशोक पांडेयए आदि लोग उपस्थित रहे।