चकिया ,चन्दौली। भाकपा (माले ) तथा खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने सैदूपुर प्राथमिक विद्यालय के पास समस्याओं का निस्तारण न होने के विरोध में तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले ) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि विगत 27 दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील प्रशासन तथा वन विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ लिखित समझौता हुआ था। जिसके तहत गढ़वा ताजपुर के तमाम सवालों को हल करने का वायदा तहसील प्रशासन ने किया था। महीनों बीतने के बाद भी उक्त किए गए समझौते को लागू करने की बजाय चकिया तहसील प्रशासन टाल मटोल कर रहा है। जिससे मजबूरन गढ़वा के नागरिकों को फिर से भूख हड़ताल शुरू करनी पड़ी। भूख हड़ताल के 6 दिन बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी उनका हालचाल लेने तक नहीं पहुंचा। जो चकिया तहसील प्रशासन की संवेदनहीनता को दिखाता है।
भाकपा (माले ) जिला सचिव ने मांग करते हुए कहा कि तहसील प्रशासन टालम टोल रवैया की वजह से गढ़वा ताजपुर में पुन आंदोलन शुरू करना पड़ा।मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ लिखित समझौता लागू करते हुए तमाम सवालों को हल किया जाए तथा गढ़वा ताजपुर में चल रहे आंदोलन की मांगों को पूरा कर उसे समाप्त कराया जाए।पुतला दहन करने वालों में श्यामलाल पाल, मेवालाल पासवान, मुन्ना राम,रामेश्वर सिंह,सुभाष पासवान सहित तमाम लोग शामिल रहे।