सिकन्द्राराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देखकर बीडीसी सदस्य के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को एक अवैध पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जब उक्त मामले की जानकारी सपाइयों को हुई तो सैकड़ों की तादात में सपाई थाने पहुंच गए और उसको छुड़ाने का प्रयास करने लगे। जिसको लेकर सपाइयों की अधिकारियों से काफी देर तक नोकझोंक हुई। हंगामे को देख अधिकारियों को जनपद का भारी पुलिस बल भी बुलाना पड़ा। बाद में अधिकारियों ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को थाने से हटाकर जनपद के थाने पहुँचा दिया। जिसे आज जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार गत 21 मई को गांव टीकरी कलां निवासी विनोद कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे उसने आरोप लगाते हुए कहा था कि देवेन्द्र उर्फ बन्टी पुत्र राजवीर निवासी लालगढी जो जनपद एटा का एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरी माँ भगवान देवी का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने एससीएसटी की धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत किया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है। कल देर शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अभियोग में वाँछित नामजद आरोपी देवेन्द्र उर्फ बन्टी पुत्र राजवीर निवासी लालगढी अवैध पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस के साथ घूम रहा है। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है । पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त अभियोग में वाँछित नामजद आरोपी देवेन्द्र उर्फ बन्टी को अवैध पिस्टल व कारतूस समेत दबोच लिया।
उक्त आरोपी की मां बीडीसी सदस्य सुदामा देवी ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव लड़ने जा रही है। उनके चुनाव की बागडोर उनके पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ बंटी ने सँभाल रखी है। उक्त देवेंद्र एटा जिला पंचायत का सदस्य भी है। कल जब मामले की जानकारी सपाइयों को हुई तो उनमें आक्रोश पनप गया और उन्होंने आनन-फानन में कोतवाली का घेराव कर लिया। देवेंद्र के समर्थक उसको छुड़ाने का प्रयास करने लगे। जिसको लेकर उनकी पुलिस अधिकारियों से काफी देर तक नोकझोंक हुई। हंगामे के चलते हुए अधिकारियों को भारी मात्रा में पुलिस बल बुलाना पड़ा। बाद में पुलिस ने उसे जनपद के एक थाने में पहुंचा दिया। आज उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी देवेन्द्र यादव पर जनपद एटा में करीब एक दर्जन मुकद्दमें दर्ज हैं।