हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत 2 पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत व जिला पंचायत के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद ब्लॉक पंचायत के चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है और भाजपा द्वारा अभी 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जबकि 2 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। जनपद में 7 ब्लॉक है और भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के अनुज रामेश्वर उपाध्याय एवं सदर विधायक हरीशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर को भी प्रत्याशी बनाया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के चुनावों में अब क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा ब्लाक प्रमुखों को चुना जाएगा और ब्लॉक प्रमुख चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कल 8 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया घोषित करते हुए कल नामांकन होंगे। जबकि 10 जुलाई को मतदान होगा और मतदान के उपरांत उसी दिन परिणाम भी घोषित किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर भी सभी राजनीतिक दलों की निगाहें हैं और सभी दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जोर आजमाइश में लगे हैं। जबकि प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से भी सेटिंग गैटिंग में लगे हैं।
ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जनपद के 7 ब्लॉकों में से 5 ब्लॉकों के अपने प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जिसमें मुरसान ब्लाक से पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय के अनुज रामेश्वर उपाध्याय, सासनी ब्लॉक से सदर विधायक हरीशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर, सिकन्द्राराऊ ब्लॉक से अजय प्रताप सिंह पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख रेशम पाल सिंह, हसायन ब्लॉक से धर्मेंद्र प्रताप सिंह पीलू तथा हाथरस सदर ब्लॉक से गांव परसारा निवासी इंजीनियर के.एस. राणा की पत्नी श्रीमती रुखसाना को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि भाजपा द्वारा अभी ब्लॉक सहपऊ व सादाबाद के प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 5 सीटों पर उतारे गए प्रत्याशियों के बाद 2 सीटों की ओर सबकी निगाहें लगी हैं और उम्मीद है कि आज रात तक उक्त दोनों सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं और कल 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद हेतु नामांकन दाखिल किए जाएंगे।