Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम सदर का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

एसडीएम सदर का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

हाथरस। नवागत उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे द्वारा सदर तहसील के अधिवक्ताओं को भेजे गए निमंत्रण वास्ते सामूहिक बैठक व परिचय बैठक का आयोजन सभा कक्ष में हुआ। बैठक की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एड. ने व सफल संचालन पूर्व सचिव सुदर्शन शर्मा एड. ने किया।
बैठक में अधिवक्ताओं ने नवागत उपजिलाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उपजिलाधिकारी को सभी ने अपना परिचय दिया तथा तहसील से सम्बंधित समस्याओं से भी अवगत कराया। उपजिलाधिकारी द्वारा सभी अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि बार और बेंच तो एक ही गाड़ी के दो पहिये होतें हैं, अभी मैंने कुछ दिन पूर्व ही कार्यभार संभाला है। कुछ दिनों बाद ही आपकी समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान कराया जाएगा और कहा कि वादकारियों के हित के लिए सभी अधिवक्ता निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें। उपजिलाधिकारी ने कहा कि ताली एक हाथ से नही बजती, आप लोग प्रशासन का सहयोग करें, हम आपका दोगुना सहयोग करेंगे। उपजिलाधिकारी ने विशेष तौर पर तहसील परिसर को स्वच्छ रखने हेतु सभी का सहयोग चाहा। बैठक में ज्ञानेंद्र सिंह कुलश्रेष्ठ, सुरेश चंद्र शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, ऋषि उपाध्याय, सहसचिव शशांक पचैरी, किशन सिंह राघव, प्रमोद गोस्वामी, जे.पी.शर्मा, जवाहरलाल पिप्पल, सत्यप्रकाश वर्मा, नीतिम यादव, जे.पी.जैसवाल, उमेशचंद्र शर्मा, आदर्श सक्सैना, राकेश चैधरी, बच्चू सिंह, लाखनसिंह लार्ड, अमित उपाध्याय आदि अधिवक्ता मौजूद थे।