कानपुर। सपा गोविंद नगर पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव के नेतृत्व में वार्ड 64 के राजा पुरवा में पर्याप्त गंदगी के विरोध में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा| सम्राट यादव ने कहा कि गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड.64 के राजापुरवा मोहल्ले में पिछले कई महीनों से जलभराव व भारी मात्रा में कूड़े इकट्ठा है। जिससे वहां का पर्यावरण बहुत ही ज्यादा दूषित है जिस कारण आम जन.मानस का जनजीवन अस्त.ध्वस्त है। बीमारियाँ फैल रही है। राजापुरवा बस्ती के बीच स्थित तालाब पूरी तरीके से कचरे व गन्दगी से भरा पड़ा है। जिसकी वजह से पानी की निकासी की बड़ी समस्या है। इस वजह से एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय गन्दे पानी से घिरा होने के कारण वहां पर बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों का पठन.पाठन कार्य भी बाधित है और वहीं तालाब के बगल में घनी आबादी को देखते हुए, पूर्व में जिस सुलभ शौचालय का निर्माण हुआ था। उसमें भी गन्दा पानी व कचरा छत के बराबर जमा है। इस तरह से सरकारी स्कूल व सुलभ शौचालय का आम जनता उपयोग नही कर पा रही है। इन गम्भीर जन समस्याओं के फलस्वरूप बड़ी संख्या बीमारी बढ़ रही है। गन्दा पानी गलियों के साथ.साथ घर के आंगन तक पहुंच रहा है। इस गम्भीर जन समस्या से प्रतिदिन गरीब मजदूर महनतकस लोगों के सपने टूट रहे है व उनके बच्चों का हुनर व कौशल दम तोड़ता जा रहा है। कुछ घरो में ज्यादा पानी भर जाने से लोग घर छोड़कर सड़क पर रह रहे है।जनहित में आने वाले मानसून को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर नगर निगम के उच्चाधिकारियों को भेजकर निरीक्षण कराकर जनता की इस गम्भीर समस्या व उनके दर्द को महसूस करें और जल्द से जल्द जल निकासी व सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर स्थायी निदान हेतु ठोस कार्यवाही करें। जिससे वहां की जनता राहत महसूस करें। इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह, अजय पाल, अजीत कश्यप, चन्दन चक, अनूप गौतम, अभवसिंह आदि लोग मौजूद रहे!