शिकोहाबाद| उत्तर प्रदेश व्यापार उद्योग प्रतिनिधि मंडल द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बालाजी धाम परिसर के महन्त मनीष भारद्वाज व्यापार मंडल के संरक्षक सीए अवधेश पाठक, युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में आए सभी अतिथियों का डॉ तुषार गुप्ता के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। परिसर में कई रोगियों के दांतो का परीक्षण किया गया एवं आवश्यक दवाई भी दी गई। सीए अवधेश पाठक ने बताया कि डॉक्टर तुषार गुप्ता ने कई लोगों के दांतों की जांच की और उन्हें ब्रश करने का तरीका बताया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने दांतों की सुरक्षा तथा देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी। युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने बताया कि दांत शरीर का आवश्यक अंग होने के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाता है। दांतों की समस्या एक आम समस्या है। दांतों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। मौके पर अरुण गुप्ता सहित कई पदाधिकारी का उपस्थित थे। बालाजी परिसर के महंत मनीष भारद्वाज ने परिसर में लगाए निशुल्क दंत शिविर के सभी आयोजकों को साधुवाद दिया।