Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान जमकर हुआ बवाल, चली गोलियां

ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान जमकर हुआ बवाल, चली गोलियां

इटावा। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव के बाद आज ब्लाक प्रमुख के पद के लिए मतदान हो रहा है व जगह जगह पर झगड़ा की भी सूचनाएं मिल रही हैं ऐसा ही मामला जनपद इटावा में भी आया है जहां पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बढ़पुरा इलाके में झगड़ा हुआ और गोलियां चली जिसके बाद भारी संख्या में मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया।
इटावा जिले में ब्लाक प्रमुख का चुनाव जनपद के तमाम विकासखंड इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है लेकिन जनपद में एक विकासखंड इलाका ऐसा है जहां पर हर बार लड़ाई झगड़े के मामले सामने आते हैं और इस बार भी लड़ाई झगड़ा और फायरिंग का मामला सामने आया है हम बात कर रहे हैं इटावा जिले के बढ़पुरा इलाके में आज ब्लाक प्रमुख पद के लिए मतदान किया जा रहा है जहां पर सुबह से ही एक दूसरे के पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं वही ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान बढ़पुरा इलाके में जमकर ईंट पत्थर फेंके और गोलियां भी चले जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया वही घटना की सूचना जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सदर विधायक सरिता भदौरिया और जिला अध्यक्ष अजय धाकरे हुई वैसे ही दोनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार हंगामा कर रहे हैं मारपीट कर रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है वहीं पुलिस लगातार शांतिपूर्वक चुनाव कराने की कोशिश कर रहा है और हाथ जोड़ कर अपील कर रहा है कि किसी भी तरह का जनपद में कोई भी हंगामा नहीं हो सके।