Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार को बचाने के चक्कर में टैंकर घुसा डायवर्जन पत्थर में

कार को बचाने के चक्कर में टैंकर घुसा डायवर्जन पत्थर में

कानपुर। कानपुर के गुजैनी हाईवे पर देररात एक टैंकर गुजैनी ओवर ब्रिज पर डायवर्जन के लिये लगाये गये पत्थर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी की टैंकर के परखच्चे उड गये ड्राईवर के सूझ बूझ से कोई जनहानि नही हुई।
पूछताछ में ड्राईवर अमित कुमार ने बताया की वह उन्नाव में गैस टैंकर खाली करके वापस पंजाब में स्थित भटिंडा गैस प्लांट गैस लोड करने जा रहा था।
तब ही कानपुर के गुजैनी हाईवे के तात्यतोपे नगर के सामने हाईवे को डायवर्जन करने में प्रयोग किये पत्थरो में टैंकर जा घुसा ड्राईवर अमित ने बताया की डायवर्जन की जगह पर हाईवे पर अंधेरा होने के कारण कार को कट नही दिखा होगा। जिससे उसने अचानक कार मोढ दी उसे बचाने के चलते टैंकर को सामने पडे पत्थरो में जा घुसा सबसे अच्छी बात ये रही की किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई पर टैंकर बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया है वही अभी भी हाईवे पर क्षतिग्रस्त टैंकर जस का तस खडा है।