Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर गोशाला सोसाइटी के तत्वाधान में भौती गौशाला में वृक्षारोपण

कानपुर गोशाला सोसाइटी के तत्वाधान में भौती गौशाला में वृक्षारोपण

कानपुर नगर। कानपुर गोशाला सोसाइटी के तत्वाधान में महामंत्री पुरुषोत्तम तोषनीवाल के नेतृत्व में भौती गौशाला स्थित वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर लालू मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नंदकिशोर लालू मिश्रा ने बताया कि महामंत्री पुरुषोत्तम तोषनीवाल ने 50 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में अभी तक 25 हजार वृक्ष लगाएं जा चुके हैं। जिसमें आज 151 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें कानपुर कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह सागरी को आमंत्रित किया गया। अध्यक्ष चरणजीत सिंह सागरी ने पुरुषोत्तम तोषनीवाल और लालू मिश्रा के इस कार्य की प्रशंसा की। और कहा कि पर्यावरण को अगर संतुलित करना है तो वृक्षारोपण करना होगा तभी सृष्टि को बचाया जा सकता है। पुरुषोत्तम तोषनीवाल ने कहा कि कानपुर गोशाला कमेटी अपने 50 हजार वृक्ष लगाने के संकल्प को अवश्य पूरा करेगा। नंदकिशोर लालू मिश्रा ने कहा कि यह वृक्ष आने वाली पीढ़ी के जीवन को बचाने का काम करेंगे। और जो पेड़ लगाए जा रहे हैं वह छाया दार और फलदार वृक्ष लगाएं जा रहे हैं। मुख्य रूप से उपस्थित पुरुषोत्तम तोषनीवाल, चरणजीत सिंह सागरी, नंदकिशोर, लालू मिश्रा, अमित, रूमित सागरी, गिरीश मिश्रा, मिथिलेश अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।