कानपुर नगर। जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर को दृष्टिगत रखते हुये जनसामान्य में इसके संरक्षण, प्रबंधन, विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरुकता की दृष्टि से शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई, 2021 के मध्य भूजल सप्ताह के रुप में मनाये जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अन्तर्गत दिनांक 16 से 22 जुलाई, 2021 के मध्य भूजल सप्ताह आयोजित किया जाये। इस वर्ष इसका मुख्य विचार बिन्दु “जल संरक्षण है एक संकल्प, नही है इसका कोई विकल्प” रखा गया है, जिस पर उक्त आयोजन केन्द्रित रहेगा।
उन्होंने जल संस्थान, कृषि विभाग, सामाजिक वानिकी, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग, पंचायत राज विभाग, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भूगर्भ जल सप्ताह के अन्तर्गत भूजल संरक्षण व बचाव के लिये जन जागरुकता लाये जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही उन्होंने जनपद की समस्त तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर विशेष रुप से स्थानीय स्कूल, कालेजों/शैक्षिक संस्थाओं की व्यापक सहभागिता ऑनलाइन व अन्य माध्यमों के साथ जन जागरुकता भूगर्भ जल को संचित व संरक्षित करने के लिये प्रेरित करने पर जोर दिया जाये।
उन्होंने कहा है कि जन सामान्य की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से केन्द्रीय संस्थानों/प्रतिष्ठानों/गैर सरकारी संगठनों एवं स्वंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों का भी यथा सम्भव सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाये। विशेष रुप से कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला विज्ञान क्लब, पर्यावरण शिक्षा केन्द्र, शिक्षा मित्र, आंगनबाडी केन्द्र, जल उपभोक्ता समितिया, रेजीडेन्ट बेलफेयर सोसाइटी, भारतीय उद्योग परिसंघ, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोशियशन औद्योगिक प्रतिष्ठान, इण्डियन आर्कीटेक्ट एसोशियशन, बिर्ल्डस एसोशियशन, युवा मगंल दल, नेहरु युवा केन्द्र जैसे संगठनों को भी कोविड-19 के दृष्टिगत इस भूगर्भ जल सप्ताह के आयोजन से जोडने का प्रयास किया जाये।