Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रमिक को मिला आश्वासन, हड़ताल समाप्त

श्रमिक को मिला आश्वासन, हड़ताल समाप्त

2017.05.11 03 ravijansaamnaपूर्व में निर्धारित जुडाई की दर से होगा भुगतान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत कई दिन से मांगों के समर्थन में सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और अनशन कर रहे चूडी जुडाई श्रमिकों की हडताल आज नगर मजिस्ट्रेट और सहायक श्रमायुक्त के आश्वासन पर समाप्त हो गई। अधिकारी द्वय ने जुडाई श्रमिकों को वर्ष 2011 में निर्धारित चूडी जुडाई की दर के हिसाब से भुगतान कराने और समस्याओं के संबंध में शासन को पत्र भेजने की बात कही। जानकारी के मुताबिक सुहागनगरी के चूडी जुडाई श्रमिक प्रति सैंकडा तोडा 1950 रूपए का भुगतान सुनिश्चित कराने और पर्याप्त मात्रा में मिटटी का तेल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि सुनवाई नहीं होने की स्थिति में चूडी जुडाई श्रमिको ने आज सुबह नगर विधायक मनीष असीजा के आवास के बाहर टीन बजा कर विरोध जताया। वहीं श्रमिकों के मध्य बढते रोष को भांप कर नगर मजिस्ट्रेट सुरेद्र बहादूर सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे तदोपरांत श्रमिक नेताओं को बुलवा कर वार्ता की गई। जिस पर गहन मंथन के बाद उपयुक्त मांगों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के आश्वासन के बाद हडताल समाप्त करा दी गई। खास बात यह रही कि असंगठित क्षेत्र के जुडाई श्रमिकों को अन्य सुविधाए प्रदान कराने के लिए प्रशासन शासन को पत्र भेजेगा। जिसकी जानकारी श्रमिक नेताओं को भी उपलब्ध कराई जाएगी।वार्ता के दौरान श्रमिक नेता रामदास मानव,पुत्तु सिंह राठौर,बाबूराम निशंक,वीर सिंह सुमन,सुशील कुमार, राजेश शर्मा,हाकिम सिंह निबोरिया आदि मौजूद थे।