Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक-जयवीर सिंह

भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक-जयवीर सिंह

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में गुंजन फार्म हाउस में पौधारोपण का आयोजन जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, जैन कोल के निदेशक अशोक जैन रपरिया, महेश मित्तल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मानव द्वारा प्रकृति से अत्यधिक छेड़छाड़ प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। प्रकृति को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान भारत विकास परिषद सिरसागंज के अध्यक्ष डॉ गुरुदत्त सिंह, देवशरण आर्य, गौरव जैन रपरिया आदि ने गुंजन फार्म हाउस में कंज, सीसम, सागौन, आँवला आदि पौधों को लगाकर भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए सभी को जागरूक किया।