Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योगी सरकार का आदेश झुनझुना व धोखा-जीतेन्द्र जायसवाल 

योगी सरकार का आदेश झुनझुना व धोखा-जीतेन्द्र जायसवाल 

कानपुर। प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूल फीस के मुद्दों पर अभिभावकों, व्यापारियों व नौकरीपेशाओं को झनुझुना थमाया है। ये आरोप लगाते हुए। सपा व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों व अभिभावकों ने नारेबाजी करते हुए| जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अधिकारियों से स्कूलों पर आदेश अनुसार कार्यवाही करने की मांग करते हुए शिकायत पत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार सविता ने किया। जमकर नारेबाजी हुई और कार्यालय का घेराव हुआ। नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की समाजवादी पार्टी व अभिभावकों की मांग पर कोविड को देखते हुए योगी सरकार ने कुछ माह पूर्व निर्णय लिया था की इस वर्ष ( 2021.22)  में कोई भी निजी स्कूल अपनी फीस नहीं बढ़ाएंगे क्योंकि स्कूल बंद हैं और साथ ही अगर अभिभावक चाहेंगे, तो मासिक फीस दे सकने का भी विकल्प रहेगा।पर देखने में आ रहा है की कैंट स्थित स्कूलों व कानपुर के कई स्कूल या तो फीस बढ़ा के ले रहे हैं या तिमाही फीस का ही विकल्प दे रहे हैं। जिससे कि कोविड बंदी से परेशान अभिभावकों/व्यापारियों व नौकरीपेशा लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दीपक कुमार सविता ने आरोप लगाया की योगी सरकार ने दिखावटी झुनझुना आदेश दिया था और अधिकारी स्कूलों की मदद में चुप्पी साधे हैं। मुख्य रूप से उपस्थित जीतेन्द्र जायसवाल, मनोज चौरसिया, बॉबी सिंह, राजेन्द्र कनौजिया आदि थे।