सिकन्द्राराऊ। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव व फायरिंग की घटना के आरोप में फरार नामजद मुख्य आरोपी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पुत्र की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा आज 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। कल ही प्रशासन द्वारा नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सुदामा देवी को शपथ दिलाई गई थी।
कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान आरोपी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पुत्र देवेन्द्र यादव उर्फ बन्टी यादव पुत्र राजवीर व उसके समर्थकों द्वारा उग्र होकर पुलिस पर पथराव व फायरिंग करने तथा आने जाने वाली गाड़ियों व बसों पर भी पथराव, तोड़फोड़ करने के मामले में फरार चल रहा है। जिसको पुलिस गहनता से तलाश कर रही है। उक्त मामले में पुलिस 40 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना के मुख्य आरोपी देवेंद्र उर्फ बंटी यादव के फरार चलने पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
आरोपी देवेन्द्र उर्फ बंटी यादव जनपद एटा का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर बदमाश है तथा पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका हैं। जिसके विरुद्ध जनपद हाथरस व जनपद एटा के विभिन्न थानो पर हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओ में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं