Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फाइनेंस कम्पनी एजेन्ट से लूट का खुलासा,मुठभेड़ में 4 लुटेरे दबोचे

फाइनेंस कम्पनी एजेन्ट से लूट का खुलासा,मुठभेड़ में 4 लुटेरे दबोचे

हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से लूटे हुए 34 हजार कैश, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल, बैग व अवैध असलाह कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
थाना हाथरस गेट पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई| पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 34 हजार रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल हीरो व पैशन प्लस, लूटा हुआ एक पिट्ठू बैग (जिसमें आधारकार्ड, डीएल व वादी की गाड़ी की चाभी है), 2 नाजायज चाकू व 2 अवैध तमंचे, 8 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।ज्ञात हो कि गत 2 जुलाई को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा के समीप कौशल शर्मा पुत्र सतीशचंद्र शर्मा निवासी परसाराम नगर लाइन पार टूण्डला फिरोजाबाद, जो मूथूट माइक्रोफॉइनेंस कम्पनी में आरओ के पद पर है तथा पैसे एकत्र करने का कार्य करते है के साथ मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना घटित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज मूथूट माइक्रोफिन कम्पनी के आरओ (कलेक्शन एजेन्ट) के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 4 शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम सुनील उर्फ चोइया पुत्र भगवानदास, सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र गविन्द शरन विमल व संदीप कुमार पुत्र ख्यालीराम निवासीगण ग्राम ढकपुरा तथा शिवशंकर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम पट्टी बहराम मढाका थाना सहपऊ बताए हैं। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुनीश चंद्र, एसओजी प्रभारी प्रमोद शर्मा, एसआई सुशील कुमार, देवदत्त सिंह, देवेन्द्र कुमार, हे.कां. शीलेश कुमार, संतोष कुमार, संदीप राघव, सिपाही सचिन कुमार, सोनवीर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, जितेंद्र मलिक शामिल थे।