Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुस्लिम कमेटी ने घर पर अदा की नमाज, मांगी दुआ

मुस्लिम कमेटी ने घर पर अदा की नमाज, मांगी दुआ

हाथरस। ईद उल अजहा के त्यौहार पर आज बकरीद का त्यौहार मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा बड़ी ही शिद्दत एवं सादगी के साथ अपने अपने घरों पर मनाया जा रहा है और मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा बकरीद की नमाज अपने घरों पर ही अदा की गई। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा आज ईद उल अजहा बकरीद की नमाज कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी के घर पर अदा की गई और ईद उल अजहा की नमाज काजी अकील अहमद नदवी द्वारा अदा कराई गई | काजी साहब ने पूरे मुल्क में अमन व सकून के लिए दुआयें कराईं और आपस में भाईचारे को बढ़ावा देने तथा गरीबों, मिसकीन और बेवाओं का ख्याल रखने और कोविड-19 की बीमारी से पूरे मुल्क को सुरक्षित रखने की दुआएं की गई तथा उन्होंने सभी से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील भी की। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी कुर्बान अली शहजादा, शकील अहमद, मोहम्मद आबाद, मोहिन खान, हाजी कमर अहमद, अब्दुल वाहिद, राहत अहमद आदि तमाम लोग मौजूद थे और सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।