Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्वामित्र परमार्थ संस्थान ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

विश्वामित्र परमार्थ संस्थान ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

हाथरस| विश्वामित्र परमार्थ संस्थान और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन बागला जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर किया गया। शिविर का शुभारंभ विश्वामित्र परमार्थ संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रमुख शिक्षाविद प्रवीण कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने कहा कि हमारे देश में बहुत लोगों की मृत्यु खून की कमी के कारण हो जाती है, हमें इस तरह के आयोजन अधिक से अधिक करने चाहिए। खराब मौसम के बावजूद रक्तदान शिविर मे तमाम रक्तदान दानियों ने प्रतिभाग किया। भारत स्काउट गाइड के जिला काउंसलर डॉ. विकास कौशिक ने सकंल्प लिया कि वह प्रतिवर्ष इस तरह के शिविरों का आयोजन कराते रहेंगे और परिवार सहित रक्तदान करेंगे। शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के डा आर बी दुबे, अरूण सूर्या जिला काउंसलर, विक्रम सिंह, दिनेश, पवन, कृपा शंकर, महेश और स्काउट गाइड से रतन प्रकाश उपाध्याय, माधुरी गौतम, प्रशांत अग्निहोत्री, रचिन कौशिक, सुरेन्द्र कौशिक, विक्की, विपाशा कौशिक आदि का विशेष सहयोग रहा। विश्वामित्र परमार्थ संस्थान के बैनर तले आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में भारत स्काउट गाइड के जिला काउंसलर डॉ. विकास कौशिक के आज जन्मदिन के मौके पर उनकी पुत्री द्वारा अपने पिता के जन्मदिन की खुशी में रक्तदान किया गया और अपने पापा को जन्मदिन के उपलक्ष में भेंट स्वरूप किसी का जीवन बचाने के लिए रक्त देकर उपहार दिया गया।