हाथरस। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित, इनामी अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे शातिर पति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व 1 अदद खोखा कारतूस बरामद किये हैं।
11 जून को वादी शिवराज सिंह निवासी ग्राम चांदपुर थाना अकराबाद अलीगढ द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना दी कि उसकी पुत्री की हत्या उसके पति अतुल पुत्र गजेंद्र निवासी गांव ऐहन व ससुरालीजनों द्वारा गोली मारकर कर दी है। जिसके संबंध में वादी से प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी पति अतुल को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मुकदमे में नामजद अंकुश (अतुल का छोटा भाई) को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति अतुल एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। जिसके विरूद्ध थाना हाथरस जंक्शन पर हत्या, हत्या का प्रयास, 3 यूपी गुण्डा अधिनियम, आर्म्स एक्ट, जैसी संगीन धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव यादव, एसएसआई आदेश कुमार, हे.का. अजय कुमार, सिपाही अरूण तेवतिया, बृजेश फौजदार शामिल थे।