Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना का हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना का हुआ शुभारंभ

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने 12 बच्चों को सौंपे प्रमाण पत्र
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना का शुभारंभ लखनऊ से कार्यक्रम के तहत जनपद स्तर पर जिलाधिकरी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता व संरक्षकों को खोने वाले बच्चां के पालन, पोषण, शिक्षा व संरक्षण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी यह योजना नौनिहालों के जीवन में नये उत्साह, उमंग का संचार करेंगी, इस योजना के तहत चार हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगा, जब तब बालक 18 वर्ष का नही हो जायेगा। इसके आलावा भी उन्हें अन्य सहायता दी जायेगी, जैसे अटल आवास योजना के तहत बने भवनों में यदि वह पढ़ाई करना चाहते है तो उन्हें इसकी सुविधा दी जायेगी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने की सुविधा दी जायेगी, कानपुर देहात जनपद में इस योजना के तहत 52 बच्चों का चयन किया गया, जिसमें प्रथम चरण में 25 बच्चों को इसका लाभ दिया जायेगा, जबकि द्वितीय चरण में 27 बच्चों को लाभ दिया जायेगा, आज 12 बच्चों को इस योजना के तहत अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद निर्मला संखवार, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने प्रमाण पत्र सौंपा है। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इन बच्चों को किसी प्रकार कोई दिक्कत न हो, परेशानी न हो, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन पूरी तरह से उठायेगा, यह बच्चें अपने आपको अकेला न महसूस करें, इनसे सम्बन्धित जो भी सहायता सरकार द्वारा भेजी जा रही है उसको शीघ्र पूरा करके इन बालकों को मदद पहुंचायी जाये, जिससे इन बच्चों का भविष्य सुधर सके, सवर सके। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने किया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, बाल संरक्षण अधिकारी धर्मेन्द्र ओझा, महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रिचा तिवारी, अंजली, विशाखा वर्मा, आदि उपस्थित रहे।