Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक ने नदी में कूदकर जान दी

युवक ने नदी में कूदकर जान दी

सिकन्द्राराऊ। कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने काली नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे युवक के शव से मोहल्ले में मातम पसर गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया है।
मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी निवासी 25 वर्षीय तनु पुत्र सुनील बुधवार को अपनी मां सुमित्रा देवी व मौसेरे भाई के साथ अटो में सवार होकर कासगंज से सिकंदराराऊ आ रहा था। जैसे ही अटो काली नदी पर पहुंचा। उसी दौरान युवक अटो से उतर गया और नदी में अचानक छलांग लगा दी। जिससे परिजनों में हाहाकार मच गया। मां की चीख.पुकार सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोरों ने युवक को नदी में तलाश किया। देर शाम को गोताखोरों ने युवक के शव को नदी से निकाल लिया। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद आज युवक का शव मोहल्ले में पहुंचा। जिससे मोहल्ले में मातम छा गया। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।