हाथरस। जनपद में एक साथ सर्प दंश की घटनाओं में बेतहासा वृद्धि हो जाने से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल है। बीती रात भी तीन लोगों को सर्प ने डस लियाए जिसमे एक युवक अलीगढ में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। दो को बचाने की जद्दोजहद डाक्टर कर रहे हैं। डाक्टरों की माने तो इन घटनाओं के पीछे वर्षाए गर्मी है और अभी दो तीन महीने और ऐसी घटनाएं होंगी। जनपद के शहरी व ग्रामीण अंचलों में अचानक सर्प दंश की घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इन घटनाओं से ग्रामीणों में खोफ का मंजर है। बीती रात भी एक साथ तीन लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। इनमें लोकेश निवासी नगला कटैला चंदपा को चिंताजनक हालत में रेफर किया है तथा कुमारी कशिश निवासी मेडू व सुमन निवासी सरोठ सादाबाद को बचाने के लिए बेहतर उपचार दिया जा रहा है।