घटनास्थल का निरीक्षण करने जा रहे ऊंचाहार एसडीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाईं में गिरी
रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में राजाराम अपने क्षेत्र में धान की रोपाई करा रहे थे तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और उसी बीच तेज बारिश के साथ गरजती हुई आकाशीय बिजली का कहर उन सभी पर टूट पड़ा।जिसकी चपेट में राजा राम की पुत्री बंदना पत्नी दीपक 35 वर्ष,अंशिका पुत्री दीपक 9 वर्ष, ऋषभ पुत्र दीपक निवासी कमालगंज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही रामकली पत्नी राजाराम 65 वर्ष, अमित कुमार पुत्र दिलीप 5 वर्ष,रिशु पुत्र दीपक 5 वर्ष झुलस कर घायल हो गए।इस हृदय विदारक घटना से ग्रामीणों में अफरा.तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया एवं घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची उप जिलाधिकारी सलोन दिव्या ओझा एवं सीओ इंद्रपाल सिंह।
कोतवाली क्षेत्र सलोन का रसूलपुर गांव तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के अंतर्गत आता है। जिससे कि इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलने पर मृतकों एवं घायलों को देखने सीएचसी सलोन जा रहे, एसडीएम ऊंचाहार राजेंद्र शुक्ला की गाड़ी अनियंत्रित होकर सलोन के मानिकपुर मार्ग टेढवा मोड़ के पास खाई में जा गिरी ।गनीमत यह रही कि एसडीम साहब समेत सभी बाल बाल बच गए ।आनन फानन में सूचना सलोन कोतवाली को दी गई जिस पर साहब एवं अर्दली समेत सभी को सलोन सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया।डॉक्टर अमित सचान ने बताया कि एसडीएम साहब और अर्दली एवं सुरक्षाकर्मी सभी सुरक्षित है।