Tuesday, April 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने लगाई फांसी

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने लगाई फांसी

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर मजरे होरेसा गांव निवासी राकेश कुमार 48 वर्ष पुत्र सहदेव गांव मे ही रहता था। बताते हैं कि एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी निशा बेटे विनोद कुमार के पास अंबेडकर नगर गयी हुई थी। वह घर पर अकेला था और शुक्रवार की रात में उसने कमरे के अंदर पंखे के हुक मे रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। सुबह देर तक उसके बाहर न निकलने पर पडो़सियों ने छत से अंदर देखा तो उसका शव लटक रहा था। इससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाया और कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अधेड़ शराब के नशे का आदी था और बीमारी से परेशान होकर अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।