कानपुर। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल, कानपुर नगर/ग्रामीण इकाई द्वारा खाडेपुर स्थित आंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं हमीरपुर प्रभारी सुशील सोनी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनके विचारों को नमन किया।
सुशील सोनी ने इस दौरान कहा कि आज पूरे देश में बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक प्रखर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक समानता और न्याय के लिए समर्पित कर दिया।
उन्होंने बताया कि डॉ. आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। उन्होंने छुआछूत, जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 82 अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह, जमुना देवी जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय सचिव गिरीश चंद कमल, चंद्रपाल वर्मा, किशन लाल, देवी दिन, पूनम, पूजा, प्रवेश, अंकित कुमार, डॉ. अच्छे लाल निषाद, राजेश शर्मा, दिनेश कुमार पांडे, प्रेम नारायण प्रजापति और समाजसेविका रश्मि सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही।