हमीरपुर। खेत में नलकूप लगवाने हेतु लाईन खिंचवाने के लिए खम्भे गाड़ने में बाधा उत्पन्न करने और बिजली विभाग के कर्मचारियों को महिलाओं को आगे कर छेड़खानी और हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी के चलते खेत में नलकूप नहीं लग पाने को लेकर पीड़ित ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम लरौंद निवासी प्रेम नारायण पुत्र राधेश्याम ने लक्ष्य बुण्देलखण्ड जन सेवा समिति एनजीओ के सहयोग एसडीएम को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी खेतीहर भूमि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकदहा में है। जिसपर सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगवाने के लिए उसने बिजली विभाग में निर्धारित शुल्क जमा किया था। इउसका निरीक्षण भी जेई राजू प्रसाद द्वारा करने के बाद ट्यूबवेल की स्वीकृति दे दी थी।और ट्यूबवेल तक बिजली पहुंचाने के लिए गांव के किशोरी यादव के खेत में खम्भे लगाये जाने हैं। जिसके लिए किशोरी यादव की स्वीकृति भी ली जा चुकी है।लेकिन गांव का रामस्वरूप वर्मा खम्भे गाड़ने में विरोध कर रहा है। जबकि खम्भे गाड़ने के स्थान के आसपास उसका कोई सम्बंध नहीं है। इस सम्बंध में जब बिजली विभाग के कर्मचारी खम्भा गाड़ने के जाते हैं। तो उक्त रामस्वरूप अपने घर की महिलाओं को आगे कर गाली गलौज करता है और छेड़खानी तथा हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में कर्मचारियों को फंसाने की धमकी देता है। जिसके चलते बिजली विभाग के कर्मचारघ खम्भा गाड़ने में डर रहें हैं और फसलों की जुताई बुआई के लिए इस दौरान पानी की अति आवश्यकता है।एसडीएम ने मामले की जांच करा शीध्र निस्तारण का आश्वासन दिया है।