Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधा दर्जन हाईटेक जुआरी गिरफ्तार,नोटों मे लगी मिली डिवाईस

आधा दर्जन हाईटेक जुआरी गिरफ्तार,नोटों मे लगी मिली डिवाईस

हमीरपुर। नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर जुआ खेल रहे छह अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी कर धर दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बीते सोमवार कि मध्य शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर मे मुखबिर की सूचना पर घर के अंदर जुआ खेलने सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर कोतवाली पुलिस ने मौके पर छापा मारकर जुआ खेल रहे छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुए के फड़ से 23190 रूपये बरामद किया। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि नगर के विवेक नगर मोहल्ले में काफी दिनों से जुआ खेले जाने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस को जुआ पकड़ने के निर्देश दिए गए । कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक नीरज पाठक, उप निरीक्षक मनोज पांडे, कांस्टेबल अभिषेक तिवारी, कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल मनोज सिंह, कांस्टेबल सनोज कुमार, कांस्टेबल सरोज चौधरी, कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल अर्जुन सिंह आदि की टीम ने विवेक नगर निवासी गोपाल उर्फ जुगल किशोर के घर में छापा मारा। जहां घर के अंदर जुआ खेलते हुए छह व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जुए के फंड से 21070 रूपये बरामद किये! तथा जामा तलाशी में 2120 रूपये बरामद किए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 500 के नोटों को काटकर उसके मध्य में एक मोबाइल की बैटरी लगा हुआ। डिवाइस जिसमें मोबाइल का कैमरा भी नोटों के मध्य लगा हुआ था, बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रोहित से गहराई से पूछताछ की गई। तो उसने अपने कान से निकाल कर एक ब्लूटूथ डिवाइस दिया और बताया कि नोटों के मध्य लगे हुए कैमरे व बैटरी के माध्यम से यह डिवाइस उसके मोबाइल से कनेक्ट है तथा फड़ पर ताश के पत्ते फेंके जाते हैं। उसके संबंध में इस डिवाइस के माध्यम से जानकारी एकत्र कर लेता है और जुआ को बेईमानी से जीत लेता है। विस्तार से पूछे जाने पर उसने बताया कि वह नोटों के मध्य लगे हुए कैमरे को, जिसके अंदर बैटरी छुपी हुई है को इस प्रकार रख देता है। जुआ के ताश के पत्ते जब फड़ पर पड़ते हैं। तो वह कैमरे में कवर हो जाते हैं तथा मोबाइल से स्कैन होकर उसकी आवाज ब्लूटूथ से उसके कान तक पहुंच जाती है और वह उसी अनुसार हार जीत की बाजी लगाता है। इस प्रकार के डिवाइस के उपयोग की जानकारी पहली बार पुलिस के संज्ञान में आने पर गहराई से सूचना एकत्रित की जा रही है। इस संबंध मे कोतवाली पुलिस ने गोपाल उर्फ जुगल किशोर पुत्र श्याम स्वरूप शुक्ला निवासी भैसा पाली थाना कुराराए शीबू उर्फ सानू पुत्र गफ्फार निवासी सूफी गंज चौराहा खालेपुरा, प्रदीप ऊर्फ कुलदीप पुत्र राजकिशोर ऊर्फ राजू अहिरवार निवासी नौबस्ता थाना हमीरपुर, अर्पित ऊर्फ कपिल पुत्र राजेश शर्मा निवासी मोहल्ला पालीवाल थाना कुरारा, विकास माली पुत्र सुनील निवासी खालेपुराए रोहित पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता निवासी बस स्टैंड के पास कुरारा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कोतवाली सदर मे मुकदमा अपराध संख्या 135/21 धारा 3/4 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक जुआ अधिनियम दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है पुलिस अधीक्षक ने जुआ पकड़ने वाली टीम को 5000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की।