Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक कर्मी की कार्यशैली से खाता धारक परेशान

बैंक कर्मी की कार्यशैली से खाता धारक परेशान

कुरारा, हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र के स्थानीय इंडियन बैंक कर्म चारियो के तानाशाही रवैया से खाताधारक परेशान है। वही आज के वाई सी का फार्म जमा करने गयी महिला के साथअभद्रता करते हुए उसके कागज फाड़ कर फेंक दिए। इससे महिला मायूस होकर बैंक से बाहर आ गयी। स्थानीय इंडियन बैंक में खाता धारक महिला उषा पत्नी राम चन्द्र अनुरागी निवासी ग्राम डामर दोपहर 12 बजे गयी थी। उसने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा खाता संख्या 59005229154 इंडियन बैंक में है। मनरेगा मजदूरी का पैसा खाता में आना है। इससे खाता बन्द होने के कारण के वाई सी कराने के लिये आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी फार्म भरकर जमा करने बैंक गयी थी । वहाँ मौजूद कर्मचारी को फार्म देकर खाता संचालन के लिए कहा तो उसने अभद्रता करते हुए कागज फाड़ कर फेंक दिए। उस समय मेरे गांवनिवासी राकेश कुशवाहा व रिठारी गाँव के भाजपा कार्यकर्ता भोला कुशवाहा मौजूद थे। इनके सामने ही बाहर कर दिया । कर्मचारियों के इस व्यवहार से खाता धारक मजदूर परेशान है। इनके खाता में मनरेगा मजदूरी का पैसा आ रहा है। लेकिन के वाई सी न होने के कारण खातों के संचालन नही हो पा रहा है। वही डामर के ही ओमप्रकाश अनुरागी ने बताया कि खाता बन्द होने के कारण लेनदेन नही हो पा रहा है। इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज केवाईसी के फार्म जमा करने बैंक गया था। वहाँ से कर्मचारियों ने भगा दिया । कस्बा निवासी रणविजय सिंह ने बताया कि बैंक कर्मचारी अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। तथा लोग केवाईसी के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे है। लेकिन इनके सेहत पर कोई फर्क नही पड रहा है। शाखा प्रबंधक अनुभव राज ने बताया लोगो के केवाईसी फार्म जमा कर फीडिंग का कार्य किया जा रहा है। नाराज खाता धारकों ने मंडलीय ए जी एम से मांग की है कि इस मामले की जांच कराकर दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। जिससे मजदुरो को खाता संचालन में परेशानी न हो सके।