Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभी पात्र के परिवारों को मिलेगा आयुष्मान और गोल्डेन कार्ड

सभी पात्र के परिवारों को मिलेगा आयुष्मान और गोल्डेन कार्ड

हमीरपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 26 जुलाई 2021 से 9 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं उसके एक्टिवेशन कार्य हेतु चलने वाले विशेष अभियान में सभी पात्र परिवारों को इस योजना से आच्छादित किया जाए । कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए। प्रत्येक परिवार में न्यूनतम एक आयुष्मान कार्ड अवश्य बना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसको एक्टिवेट करने में आशा एवं एएनएम का सहयोग लिया जाए । उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए । उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी इसमें अपने स्तर से प्रगति में सुधार करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं । कहा कि आयुष्मान मित्र फील्ड में निकले तथा इस कार्य में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करें। ज्ञात हो कि 26 जुलाई से 9 अगस्त 2021 तक आयुष्मान ध्गोल्डन कार्ड एक्टिवेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी जनसेवा केंद्रों पर इसे निशुल्क एक्टिवेट किया जाएगा । पहले इसमें ₹30 का शुल्क लगता था किंतु अब यह पूर्णतः निशुल्क है। कहा कि जिन्होंने अपना आयुष्मान/गोल्डन कार्ड अब तक एक्टिवेट नहीं कराया वे अपने नजदीकी जनसेवा केंद्रों/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल जाकर इसका लाभ ले सकते हैं। जिला स्वास्थ समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नान कोविड कार्यों ध्विभाग के स्वास्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं में तेजी लाई जाए ।इसके लिए गर्भवती महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ।उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण से वंचित छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं को शीघ्र टीकाकरण किया जाए। टीकाकरण में नौरंगा सीएससी की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए । आशा आंगनवाड़ी एएएनएम एवं लाभार्थियों के विभिन्न योजनाओं के पेंडिंग भुगतान/मानदेय शीघ्र निस्तारण किया जाय इसमें अनावश्यक देरी ना की जाए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों का समय से भुगतान न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसमें अनावश्यक पेंडेंसी नहीं रहना चाहिए। कहा कि फैमिली प्लानिंग के कार्यों में तेजी लाई जाए तथा इसके लिए लोगों की काउंसलिंग की जाए। क्षय/टीबी रोग निवारण कार्यक्रमों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि संदिग्ध रोगियों की नियमित रूप से जांच की जाए। तथा नए खोजे गए रोगियों का नियमित रूप से उपचार किया जाए। प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों का न्यूनतम 5ः का अनिवार्य रूप से टीबी की जांच कराई जाए। दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु साफ सफाई स्वच्छता आदि हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। ज्ञात हो कि दस्तक अभियान में जनपद में सभी घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपर्क कर उनको साफ सफाई स्वच्छता आदि हेतु प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड.19 के अंतर्गत वैक्सीनेशन एवं सैंपलिंग का जो टारगेट दिया गया है वह प्रतिदिन पूर्ण होना चाहिए तथा वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जनपद में कोविड.19 की तीसरी लहर से निपटने हेतु तैयारी पूर्ण रखी जाए। सभी संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पीकू वार्ड तैयार रखे जाएं। ज्ञात हो कि जनपद में वर्तमान में मौदहा, ,मुस्करा, राठ व नवरंगा स्वास्थ्य केंद्रों में 10.10 पीकू वर्ड बनाए जा चुके हैं। इस दौरान सीडीओ के के वैश्य, सीएमओ डॉ अशोक कुमार रावत,एसीएमओ/जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ पीके सिंह, सीएमएस पुरूष अस्पताल डॉ विनय प्रकाश, सीएमएस महिला अस्पताल फौजिया अंजुम नोमानी,समस्त एमओआईसी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।