Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवी को मिली धमकी,सुरक्षा एवं न्याय की दृष्टि से मुकदमा पंजीकृत करने के लिए कोतवाली में दिया आवेदन

समाजसेवी को मिली धमकी,सुरक्षा एवं न्याय की दृष्टि से मुकदमा पंजीकृत करने के लिए कोतवाली में दिया आवेदन

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी अनुज उपाध्याय पुत्र सुरेश चंद्र उपाध्याय को असामाजिक तत्वों द्वारा गाली गलौज के साथ.साथ दी जा रही जान से मारने की धमकी।पीड़ित ने असामाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने पर अपनी सुरक्षा एवं न्याय की दृष्टि से कोतवाली में थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों के नाम भी उजागर किए हैं। बताते चलें कि कैथल गांव निवासी अनुज उपाध्याय पूर्व प्रधान प्रत्याशी हैं उसके बावजूद गांव के अंदर और क्षेत्र में उनकी छवि एक समाजसेवी के रूप में है जो कि समय.समय पर गांव की भलाई के लिए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं।