Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैफई: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, कारतूस के दो खोखा बरामद

सैफई: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, कारतूस के दो खोखा बरामद

सैफई पुलिस जांच में जुटी, चार राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत

दो दिन पूर्व हुई मामूली कहासुनी को लेकर की गई फायरिंग, दुकानदार सहमे

सैफई,इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के गांव सैफई में कल पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की कोठी के गेट व अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज के ठीक सामने हुई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। फायरिग में सैफई गाँव का एक युवक बाल बाल बच गया।थाना सैफई पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की। सैफई निवासी अंकित यादव पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम सैफई थाना सैफई जिला इटावा ने बताया कि दो दिन पूर्व नगला केशों के एक युवक ने कहासुनी हो गयी थी। उसी बात को लेकर आज सुबह लगभग 12 बजे अपने घर से सैफई चौराहे की तरफ आ रहा था। तभी अचानक अमिताभ बच्चन कॉलेज के सामने सैफई चौराहे की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन नामजदों में एक ने मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से पिस्टल से सीधा फायर किया। प्रार्थी एकदम झुक गया नहीं तो जान से मारा जाता। गोली न लगने पर नामजद गाली देता हुआ, बोला इस बार बच गया, अगली बार जान से मार दूंगा और हवाई पट्टी की तरफ भाग गए । फायरिग की घटना मौके पर कई दुकानदार ने देखी है ।  तुरंत थाने की तरफ निकला तो तुरंत मेरे पीछे मेरा दोस्त सोनू पुत्र नरेंद्र सिंह ग्राम सैफई थाना सैफई आ गया। दोस्त का घर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ठीक सामने है। दोस्त ने बोला कि भैया घर पर भी बाइक सवार तीन लोग आये थे। दो हवाई फायर की और फायरिंग की आवाज सुनकर जैसे ही में बाहर निकला ।तो उपरोक्त तीनो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित अंकित यादव द्वारा घटना की सूचना थानाध्यक्ष सैफई को सीयूजी नम्बर पर फोन करके दी गई। तो मौके पर उपनिरीक्षक कृष्णकांत यादव ने पहुंचकर पिस्टल के खोके बरामद किए हैं। इस बारे में थानाध्यक्ष सैफई मु० हमीद ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष थाने नही आया है और न ही की कोई तहरीर मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।