कानपुर। शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के नौरैया खेड़ा इलाके के लोग आज दोपहर डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के कार्यालय में रिश्वतखोर दरोगा की शिकायत लेकर पहुंचे। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि दादानगर फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज विवेक सिंह यादव गरीबो से मकान बनवाने के नाम पर पैसे माँग रहे है। और जब लोगो ने उनके मन मुताबिक पैसा नही दिया, तो उन्होने सिपाही भेज कर काम बंद करा दिया।शिकायत लेकर पहुँचे लोगो ने बताया का यहॉ रह रहे, कुछ लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आया है। पैसा आने के बाद बस्ती के लोग अपना मकानो मे नये निर्माण करवा रहे थे। जिसकी जानकारी दादानगर फैक्ट्री एरिया के चौकी इंचार्ज को हुई। तो उन्होने अपने सिपाहियों को भेज कर निर्माण कार्य बंद करा दिया। जिसके बाद बस्ती के लोग चौकी इंचार्ज से मिलने पहुँचे, तो पुलिस ने उन सबसे पैसों की माँग की। जिसके बाद सभी लोग मिलकर पाँच हजार रुपये लेकर दरोगा को देने भी गए थे। मगर उन्होंने इतने पैसे लेने से मना कर और पैसा देने की माँग की है। जिसके बाद सभी लोग डीसीपी कार्यलय में शिकायत करने पहुँचे थे लेकिन अधिकारियों से पीड़ितों की मुलाकात नही हो सकी। वही इस पूरे मामले की जानकारी करने पर आरोपित चौकी इंचार्ज ने बताया की जिस जमीन पर बस्ती वाले मकान बनवा रहे है। वह जमीन नहर विभाग की, जिस पर निर्माण होने की शिकायत बीती 21/7/2021यानि की ईद के दिन विभाग से मिली थी, पर ईद का त्योहार होने के कारण उस दिन मौके पर नही जा सका। कल दोबारा निर्माण की जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर काम रूकवा दिया गया है। जिसके बाद क्षेत्रिय लोग हंगामा कर पैसे लेने का आरोप लगा रहे है, जो की पूर्णता फर्जी है।