Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस की बड़ी लापरवाही,लॉकअप में अपहरण के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस की बड़ी लापरवाही,लॉकअप में अपहरण के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर। दो माह पूर्व हुए किशोरी के अपहरण के आरोपी ने हमीरपुर जनपद के कोतवाली मौदहा के हवालात में फांसी लगा ली। जिससे जिला पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया है और उसे गंभीर हालत में कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने युवक की पल्स नहीं चलने की बात कहकर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि युवक की मौत होने पर कोतवाली पुलिस रात में ही आनन.फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले गई।वहीं बारह घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है और अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार को मामले की जांच सौंपी है। एहतियात के तौर पर आसपास के थानों की पुलिस को कस्बे की कोतवाली बुला लिया गया है। बीते लगभग दो माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहय्या निवासी एक नाबालिग किशोरी प्रेम प्रसंग के चलते रहस्मय तरीके से गायब हो गई थी। जिसके सम्बंध में कोतवाली मौदहा में अज्ञात के विरुद्ध धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था। दो महीनों की कड़ी मेहनत और सर्विलांस टीम के सहयोग से कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से किशोरी को बरामद कर लिया था। जिसमें मृतक संजय (22)  पुत्र बिंदु निवासी घन्दुआ जिला महोबा के पास से युवती को बरामद करने के चलते मृतक को अपहरण का मुख्य आरोपी ठहराया गया था। लेकिन लगातार छुट्टियों के चलते कोतवाली पुलिस द्वारा बीते पांच दिन से युवती को न्यायालम में पेश नहीं किया गया था। और मंगलवार को युवती को न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद युवती ने आरोपी मृतक संजय के विरुद्ध बयान दिया था। जिसके बाद संजय के ऊपर अपहरण के साथ ही पाक्सो एक्ट और बलात्कार की धाराएं बढ़ाई जाना थीं। लेकिन मंगलवार देर रात आरोपी संजय ने हवालात में अपनी कमीज से ही फांसी लगा ली। जिसे दूसरे बंदियों द्वारा देखकर शोर मचाने पर पुलिस द्वारा युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने मृत प्राय संजय को पल्स नहीं चलने के कारण सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। लेकिन उसी दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके चलते कोतवाली पुलिस द्वारा आनन फानन में रात में ही शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया था। कोतवाली मौदहा के हवालात में घटी इस बड़ी घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। जबकि कस्बे सहित क्षेत्र में युवक की मौत को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।