Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम्बुलेंस कर्मियों ने तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन, मरीज रहे परेशान

एम्बुलेंस कर्मियों ने तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन, मरीज रहे परेशान

शिकोहाबाद। नगर के रामलीला मैदान में आज बुधवार को भी जिले के सभी एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर सभी गाड़ियों को रामलीला ग्राउंड में खड़ा कर जमकर नारेबारी की। वही अधिकारियों ने मौके पर पहुॅचकर कर्मचारियों से वार्ता की।
तीसरे दिन यानि बुधवार को भी सभी एंबुलेंस कर्मचारीयो ने अपनी सभी मॉगों को लेकर सभी गाड़ियों को रामलीला ग्राउन्ड मे खडा कर रखा है। पिछले तीन दिनों से ये लोग मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी हडताल पर हैं। उन्होने कहा कि यदि मॉगे पूरी नही हुई तो महाआन्दोलन जारी रहेगा। जिले के एसीएमओ केके गुप्ता और एसडीएम देवेन्द्र कुमार, सीओ राजवीर सिंह मय फोर्स के साथ कर्मचारियों से बातचीत करने पहुॅचे। जहॉ उन्होने बातचीत की मगर एम्बूलैसं कर्मचारी अपनी मॉगों को लेकर अढे रहे। अंत में दो कर्मचारियों को सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ ने वार्ता के लिये बुलाया है। अब देखना होगा कि हडताल समाप्त होगी या फिर जारी रहेगी यह तो वार्ता के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल हडताल जारी है।