Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आर्थिक तंगी के चलते वृद्ध ने लगाई फांसी

आर्थिक तंगी के चलते वृद्ध ने लगाई फांसी

मौदहा,हमीरपुर। आर्थिक तंगी के चलते वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सिसोलर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भमई निवासी शिवबरन सिंह ; 65 द्ध पुत्र जागेश्वर ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मौके पर पहुंची सिसोलर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन बीधा जमीन का काश्तकार थाए जबकि मृतक शिवबरन सिंह के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं जिनकी शादियां हो चुकी हैं और दोनों पुत्र बाहर शहरों में रहकर मजदूरी करते हैं। जबकि मृतक अपनी पत्नी के साथ गांव में रहता था और आर्थिक तंगी के कारण मृतक ने यह कदम उठाया है। अब मृतक की पत्नी के सामने जीवन यापन की चिंता सताने लगी है। वहीं सिसोलर थाना प्रभारी रीता सिंह नें बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।