Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासम एवं प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव के निर्देश पर बढ़ती महंगाई, पेगासस जासूसी कांड तथा मीडिया को तानाशाही तरीके से दबाने के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज देश में बैठी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है उसे आम जनमानस की कोई फिक्र नहीं हैं। देश के चौथे स्तंभ मीडिया को भी दबाने का कार्य कर रहे हैं। अगर सरकार के कोई खिलाफ बोलता है तो वह उस मीडिया को दबाने के लिए सरकारी संस्थाओं द्वारा दबाने का काम करती है। महानगर उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने कहा देश में बढ़ती महंगाई से आम आदमी पूरी तरह त्रस्त हो चुका है। एक तरफ किसान सरकार के काले कानून के विरोध में बैठे हैं लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। क्योंकि सरकार चंद पूंजीपतियों के फायदे के लिए इस काले कानून को पास करना चाहती है। सेवादल के शहर अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राईन गांधी एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार ने कहा केंद्र की सत्ता में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर विपक्ष में बैठे नेताओं के फोन टैपिंग कर जासूसी कर आ रही है इनकी मनसा साफ जाहिर होती बीजेपी सरकार देश हित में नहीं यह कुर्सी हित में कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में अजय बाल्मीकि, मनोज भटेले, ठाकुर दयाल चित्तौड़िया, शैलेंद्र शर्मा, इमरान खान, सौरव यादव, सुधीर राठौर, मोहम्मद जावेद, दुष्यंत कुमार, गोलू यादव, रामशंकर राजोरिया, कल्लू अंसारी, इब्ने हसन अंसारी, शुभम शर्मा, मनीष पचौरी आदि मौजूद रहे।