Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हल्की बारिश से घरों के गिरने का सिलसिला शुरू

हल्की बारिश से घरों के गिरने का सिलसिला शुरू

मौदहा,हमीरपुर। बीते लगभग एक सप्ताह से कस्बे सहित क्षेत्र में हो रही रिमझिम बारिश से जहां किसानों ने राहत की सांस ली है और आगामी फसलों में अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जताई है। तो वहीं हल्की बारिश के चलते हो रहे जलभराव और कच्चे घरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्षेत्र में हो रही हल्की बारिश से कस्बे के बड़ा कसौड़ा में दीवार गिरने से जहां खुज्जा (70)  दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तो वहीं उसके पड़ोसी इकबाल मोहम्मद की भी कच्ची दीवार गिर गई ।लेकिन उसमें कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। इतना ही नहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा में कई जगह जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते पप्पू पुत्र ब्रजलाल वर्मा का कच्चा मकान गिर गया और इसी गांव के दुर्गा वर्मा पुत्र लोटन का भी घर गिरने से खाने पीने सहित गृहस्थी का पूरा सामान दबकर खराब हो गया है और इस भीषण बारिश में उन्हें सर छिपाने के लिए भी जगह नहीं बची है। इतना ही नहीं दुर्गा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र भी है। लेकिन राजनीतिक दांव पेंच के चलते पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा उसे योजना के लाभ से वंचित किया गया है।