हमीरपुर। ग्राम पंचायत स्तर पर सहायक कंप्यूटर भर्ती में सीएससी वीएलई को प्राथमिकता देने के संबंध में समस्त सीएससी वीएलई जनसेवा केंद्र संचालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती करानी है। जबकि प्रत्येक गांव स्तर पर सीएससी वीएलई जन सेवा केंद्र पहले से ही समस्त सरकारी सेवाओं का लाभ जन.जन के दरवाजे तक पहुंचा रहे हैं। जैसे आयुष्मान भारत कार्ड,सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा, कोविड.19 रजिस्ट्रेशन, आंगनवाड़ी डाटा एंट्री, आर्थिक गणना, श्रम कार्ड, मानधन, बैंकिंग सेवा और अन्य सरकारी सेवा का सभी वीएलई कैंप लगाकर अपने तन मन धन से पिछले विगत कई वर्षों से लोगों को जागरूक करके एवं उन सेवाओं का लाभ देते रहे हैं। उन्होंने आगे सीएससी वीएलई को उक्त प्रकार की भर्ती में वरीयता दिलाए जाने की बात कही है। जो कि प्रत्येक कंप्यूटर कार्य के लिए दक्ष है। और इस विज्ञप्ति में कोई कंप्यूटर साक्षरता सर्टिफिकेट नहीं मांगा गया है। उन्होंने इस ज्ञापन में सभी वीएलई सीएससी समस्या का समाधान सरकार तक पहुंचाने का और हमारा हक दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने में सीएससी वीएलई यूनियन अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता, दीपक, ध्रुव कुमार, राजबहादुर, आशुतोष, शकील शाह, लाल सिंह,अखिल सिंह, अरविंद सिंह, जितेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, दर्शन लाल, रंजीत, भुवनेश कुमार शुक्ला, सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।